टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र के ठाणे एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ठाणे के शाहपुर के पास यह हादसा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.
जानिए हादसे के बारे में
महाराष्ट्र राज्य के ठाणे में एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन के गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई. हाईवे के निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ है. समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण के दौरान एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई. यह मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिर गए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समृद्धि एक्सप्रेसवे के तीसरे चरण के निर्माण के दौरान एक क्रेन पुल के स्लैब पर गिर गई. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है. कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया
पीएम नरेंद्र मोदी ने ठाणे में हुए हादसे पर दुख जताया है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो और घायलों को 50 हज़ार रुपए सहायता राशि के रूप में दिए जाएंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी घटना पर दुख जताया है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी हादसे पर दुख जताया.
4+