टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ रही हैं. इस मामले में अब जांच का सिलसिला तेज हो गया है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद पर अब ईडी शिकंजा कसेगा. अब केंद्रीय एजेंसियों का शिकंजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद पर कस सकता है. ED ने इस मामले में जांच तेज कर दिया है.
माफिया की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त करने की ईडी कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने अतीक अहमद की लखनऊ, प्रयागराज और अन्य शहरों में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता लगाया है. ईडी के अधिकारी जांच के लिए पहले ही प्रयागराज पहुंच चुके हैं. ED की प्रयागराज यूनिट की ओर से नवंबर 2021 में अतीक अहमद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद ईडी ने फूलपुर शहर में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के नाम पर आठ करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. आरोप है कि इस संपत्ति को अतीक अहमद ने चार करोड़ में खरीदा था. ईडी की प्रयागराज यूनिट अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है. ईडी की कार्रवाई सिर्फ़ अतीक अहमद तक सीमित नहीं रहेगी,बल्कि इसकी जद में उसके परिवार के सदस्य और सहयोगी भी आएंगे.
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद से ही प्रयाराज पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही थी.
4+