टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बाबा रामदेव ने रामनवमी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. इस रामनवमी बाबा रामदेव 100 लोगों को संन्यास की दीक्षा देंगे. जिसे लेकर भव्य संन्यास दीक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया. सन्यास ले रहे 100 लोगों में 40 महिलाएं और 60 पुरुष है. वहीं 500 पुरुषों और महिलाओं को बालकृष्ण ब्रह्मचर्य दीक्षा देंगे. यह कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा.
राजनीतिक हस्तियां भी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम को लेकर रामदेव ने कहा कि रामनवमी के दिन इससे भारतीय सनातन संस्कृति के संरक्षण के अभियान को ऊर्जा मिलेगी. पतंजलि योगपीठ में स्त्री-पुरुष, जाति, मत, पंथ, धर्म, संप्रदाय की संकीर्णताओं का कोई भेद नहीं है. वहीं बताया जा रहा है कि इस दस दिवसीय इस कार्यक्रम में आचार्य और संत के अलावा, कुछ राजनीतिक से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. जिसमें मोहन भागवत, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदियानाथ के शामिल होने की संभावना है.
4+