टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर गुजरात में हाईलाइट कर दिया गया है तटीय क्षेत्रों में विशेष एहतियात बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस तूफान के मध्य नजर हाई लेवल बैठक की है. 15 जून के अपराह्न इस तूफान के गुजरात तट से टकराने की संभावना है. चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय के पाकिस्तान के करांची, गुजरात के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र पर बड़ा असर होने की पूरी संभावना है. 135 की रफ्तार से तेज हवा चल रही है. फिलहाल गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में इसका असर देखा जा रहा है बारिश भी हुई है.
क्या उठाए गए हैं खास कदम
गुजरात के तटीय इलाकों में सी को तैनात किया गया है. इसके अलावे एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई है.28000 लोगों को खतरे वाले स्थान से हटाया गया है. गुजरात सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है.
चक्रवाती तूफान का अभी तक क्या पड़ा है असर
इस तूफान की वजह से द्वारका में एक मंदिर से सटी दीवार गिर गई है. समुद्र में तेज लहरें चल रही हैं. मछुआरों को 15 जून तक समंदर में जाने से मना किया गया है. केंद्र सरकार और गुजरात सरकार के बीच लगातार समन्वय बनाया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारी को साझा किया जा रहा है.
4+