टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आंध्र प्रदेश में रविवार की रात बड़ा रेल हादसा हुआ है. ओडिशा के बालासोर जैसी ही यहां दुर्घटना हुई है. यहां पर दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है. जिस कारण से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गईं.ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है और कई के घायल होने की खबर है. 50 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है.घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. आसपास के विभिन्न अस्पतालों में उन्हें भर्ती कराया गया है. इस बीच मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है. एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में 3 बोगियों को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 25 लोग घायल हुए हैं. जिला प्रशासन के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचना दी गई है.
इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, कुछ पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है लेकिन आंकड़े अभी तक पुष्टि नहीं हैं. हादसे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री ने सभी घायल पैसेंजर्स के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है
रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए सहायता राशि देने की घोषणा की है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2 लाख और मामले रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री से जानकारी
विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूरी जानकारी ली. उन्होंने रेल मंत्री को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.
4+