अरे गज़ब! फीमेल डॉगी ने दिया पांच नन्हे मेहमानों को जन्म, तो खुशी से मालिक ने किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर में जब भी शादी विवाह या फिर बच्चे का जन्म होता है तो लोग पार्टी देते है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि घर में अगर पालतू कुत्ते का बच्चा हो तो लोग पार्टी देते है.लेकिन यह सच है. उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.जहां एक पालतू कुत्ते ने जहां पांच बच्चे को जन्म दिया तो मलिक ने खुशी से पार्टी दे दी.ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पढे कहां का है पूरा मामला
आपको बताये कि ये पुरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है.जहा रामबाबू की पालतू डॉगी श्रीदेवी ने 12 दिन पहले पांच पिल्लों को जन्म दिया था. शुक्रवार की शाम दावत दी. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया.हर वो रिश्तों को पूरा किया गया जहां एक बच्चे के जन्म के बाद बुरा किया जाता है.
मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी
इसके साथ ही मेहमानों के लिए चाय-नाश्ते के साथ स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका लोगों ने आनंद लिया.इसकी चर्चा पूरे गांव गांव में हो रही है. लोगों का कहना है कि इतनी खुशकिस्मत जिंदगी शायद किसी इंसान की भी नहीं होती है जितनी कुत्ते की है.
4+