टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पश्चिम बंगाल के 22 जिलों की 698 बूथों में आज फिर पंचायत चुनाव की वोटिंग हो रही है. इनमें झाड़ग्राम, कालिमपोंग और दार्जिलिंग शामिल नहीं हैं. पश्चिम बर्दवान जिले के 6 बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है. इसमें पांच कांकसा और जामुड़िया में है. इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी है. बता दें कि शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान छह जिलों में 16 लोगों की हत्या की गई थी. इसके साथ ही एक महीने में जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई.
19 लोगों की गई जान
बताते चले कि 8 जून को पंचायत चुनाव का ऐलान किया गया था. चुनाव का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक करिब 19 लोगों की जान गई थी. मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को हुई चुनाव में 16 मौतों में से 13 मौतें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार और मालदा में हुई है. सबसे ज्यादा पांच मौतें मुर्शिदाबाद में हुईं. जबकि 200 लोग घायल हुए है. वहीं, सबसे ज्यादा तृणमूल के 9 कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई. माकपा के 3 लोग मारे गए. जलपाईगुड़ी हिंसा में आठ पत्रकार घायल हुए.
पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षाबलों के तैनात न होने की खबरों को लेकर बीएसएफ डीआईजी एसएस गुलेरिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें राज्य के सेंसिटिव बूथ की जानकारी नहीं दी थी. इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि जानकारी देने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी.
4+