TNP DESK- एक सटार्टअप कंपनी माइंडफुल की सीओ और AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शुमार सूचना सेठ पर अपने चार वर्षीय बेटे की नृशंस हत्या का सनसनीखेज आरोप है. गोवा पुलिस के द्वारा मामले की जानकारी देने के बाद कर्नाटक पुलिस ने तत्काल सूचना सेठ को अपने हिरासत में ले लिया है. सूचना सेठ का पति जो इंडोनेशिया में किसी मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है, उसे कर्नाटक पुलिस के द्वारा तत्काल इंडिया आने का आदेश दिया गया है. सूचना सेठ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक्सपर्ट मानी जाती है. उसके पास डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने का 12 वर्षों का व्यापक अनुभव है,
क्यों दिया गया इस हत्याकांड को अंजाम
सूचना सेठ मूल रुप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जबकि उसके पूर्व पति केरल के हैं, संबंध विच्छेद के बावजूद उसका पति अपने बच्चे से मिला करता था, जिसके कारण सूचना सेठ मानसिक तनाव में रहती थी, सूचना सेठ को अपने पूर्व पति का बच्चे के साथ मिलना पसंद नहीं था, और इसी तनाव में उसने अपने ही बेटे को मौत की घाट उतारने का दुस्साहसी फैसला ले लिया. लेकिन इस कत्ल को अंजाम देने के लिए उसने बेंगलुरु के बजाय गोवा का चयन किया, वह अपने बेटे के साथ गोवा पहुंची और एक होटल में ठहर गयी, फिर इस अबोध बच्चे की हत्या के बाद बेटे की लाश को बैग में भरकर टैक्सी से बंगलुरु के लिए निकल पड़ी.
कैसे खुला यह कत्ल का राज
दरअसल सूचना को जाने के बाद होटल मैनेजमेंट को उसके कमरे में खून की बुंदे दिखलायी पड़ी, जिसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी, जब स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी कर्नाटक पुलिस को दी तो कर्नाटक पुलिस मामले की जांच में जुट गयी, जब पुलिस ने महिला से उसके बच्चे को लेकर सवाल किया तो उसने बेहद चालाकी से इस बात का दावा कर दिया कि उसका बेटा एक रिश्तेदार के पास है, लेकिन जब उससे उस रिश्तेदार की जानकारी मांगी गयी तो वह फर्जी निकला, इस बीच पुलिस को उस टैक्सी ड्राईवर का पता चल गया, और बाद में टैक्सी ड्राईवर की मदद से उसके लोकशन को खंगाला गया तो एक बैग में बेटे की लाश मिली.
4+