दिल्ली में चार मंजिली इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी


TNP DESK- दिल्ली के वेलकम इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां चार मंजिली इमारत गिर गई है और इसके मलबे के अंदर लगभग एक दर्जन लोग फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव करी जारी है.
हादसे के बारे में जाने विस्तार से, क्या हुआ
दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में चार मंजिली इमारत गिर गई है और इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग दब गए हैं. यह हादसा सीलमपुर ईदगाह मार्ग पर हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है किसी के मरने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. चार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ताजा जानकारी के अनुसार बहुत छोटी सी जगह पर चार मंजिली इमारत बनाई गई थी इसका क्षेत्रफल महज 1500 वर्ग फीट में था. पुलिस के अनुसार मलबे के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है.
4+