भारत में एक ही दिन में सामने आए HMPV वायरस के 3 मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

टीएनपी डेस्क: भारत में एक ही दिन में HMPV वायरस के तीन केस मिल गए हैं. 6 जनवरी सोमवार को इस वायरस के दो केस जहां कर्नाटक से सामने आए हैं तो वहीं तीसरा केस अहमदाबाद से सामने आया है. तीनों ही केस में 2 से 8 महीने के बच्चे वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. आज सुबह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के एक अस्पताल से 3 और 8 महीने के बच्चे में यह वायरस पाया गया. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस का संक्रमण मिला है.
दरअसल, राजस्थान के डुंगरपुर से एक परिवार तबियत खराब होने के कारण अपने 2 महीने के बच्चे का इलाज अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में करवा रहा है. बच्चा 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. साथ ही बच्चे की स्थिति बिगड़ने के कारण उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. जिसके बाद अब जाकर जांच में बच्चे में HMPV वायरस के संक्रमण होने का पता चला है. वहीं, मामला सामने आते ही गुजरात सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
बता दें कि, चीन में HMPV वायरस के मामलों मे बढ़ोत्तरी होने पर देस में इमरजेंसी जैसे हालत हो गए हैं. ऐसे में भारत में भी तीन-तीन केस मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है कि कहीं एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात न पैदा हो जाएं. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा है कि भारत सांस से संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही मंत्रालय चीन की मौजूदा स्थिति पर भी नज़र रख रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से समय पर स्थिति के बारे में अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया है.
4+