रांची(RANCHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेज दिया है. भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 19वीं किस्त जारी की गई है. देश के करीब 10 करोड़ किसान को इसका लाभ मिलेगा. वहीं बात झारखंड की करें तो झारखंड में करीब 30 लाख किसान को पीएम सम्मान का लाभ मिलता है. ऐसे में झारखंड के भी किसानों के खाते में खटाखट पैसे आना शुरू हो गए है. 19वीं किस्त के रूप में सभी को दो हजार रुपये पहुचेंगे. किसान के खाते में पैसा आने के बाद उनकी खुशी देखने लायक है.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में देश के किसानों को सीधे पैसा भेजा. इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश का किसान खुशहाल रहेगा तभी देश तरक्की करेगा. कुछ लोग थे जो पशु का चारा खा जाते थे. उन्हें इस योजना से भी दिक्कत होगी. लेकिन पीएम किसान के पैसे से किसान खाद समेत अन्य जरूरत के समान को खरीदता है. जो भी इस योजना के अंतर्गत है उसे उम्मीद रहती है कि खाते में पैसा आएगा तो यह काम करेंगे.
पीएम मोदी ने सभी किसान को बधाई और शुभकामनाएं भी दी है. उन्होंने कहा कि आपका बेटा सभी का ख्याल रखता है. इस योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी. देखते ही देखते 10 करोड़ किसान इससे जुड़े है. जिन्हें लाभ मिल रहा है और सीधे उनके खाते में पैसे जा रहे है. पहले दिल्ली से पैसा जाता था तो लाभूक के पास नहीं पहुंचता था, बीच में बिचौलियें खा जाते थे. लेकिन अब सीधे उनके खाते में पैसा जा रहा है.
रिपोर्ट-समीर
4+