Jharkhand Loksabha Election Voting: देश के चौथे चरण के चुनाव के साथ झारखंड में आज वोटिंग का आगाज हो गया है. झारखंड की चार सीटों खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में मतदान चल रहा है. इन चारों सीटों पर दलों की कड़ी परीक्षा है. झारखंड की यह चारों सीट अपने अपने कारणों से हाई प्रोफाइल मानी जा सकती है.
खूंटी और सिंहभूम पर सब की नजर
खूंटी सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा की भिड़ंत हो रही है. 2019 में अर्जुन मुंडा यहां से 2000 से भी कम मतों से चुनाव जीते थे. लोहरदगा में भाजपा से समीर उरांव, कांग्रेस से सुखदेव भगत और निर्दलीय चमरा लिंडा मैदान में है. झामुम के विधायक चमरा लिंडा ने बगावत कर दी है और वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सिंहभूम सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई गीता कोड़ा और झामुमो विधायक जोबा मांझी में आमने-सामने टक्कर है. पलामू में भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व पुलिस अधिकारी बीडी राम तीसरी बार उम्मीदवार हैं. उनके सामने इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां चुनाव लड़ रही है. यूं तो यह तो चारों सीट हाई प्रोफाइल है लेकिन खूंटी और सिंहभूम पर सब की नजर लगी हुई है .
चमरा लिंडा के कारण लोहरदगा सीट पर भी लोगों की नजर गड़ी हुई है. खूंटी सीट पर भाजपा ने भी अर्जुन मुंडा पर ही भरोसा जताया है तो इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के पुराने उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है. सबकी नजर सिंहभूम पर इसलिए टिक गई है कि 2019 में कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीतने वाली गीता कोड़ा भाजपा में शामिल हो गई. और भाजपा ने उन्हें सिंहभूम से उम्मीदवार बना दिया. गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे में गई इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी विधायक जोबा मांझी को टिकट दे दिया. इस वजह से भाजपा के प्रयोग की भी परीक्षा होनी है कि आखिर सिंहभूम के लोग इस दल बदल को किस चश्मे से देखते हैं . वैसे लोहरदगा सीट पर भी चमरा लिंडा के निर्दलीय ताल ठोकने के कारण यह सीट भी महत्वपूर्ण हो गई है. यह अलग बात है कि झारखंड में भी भाजपा ने स्टार प्रचारकों को उतार कर माहौल बनाने की कोशिश की है. प्रधान मंत्री भी दौरे पर थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मोर्चा पर हैं. कल्पना सोरेन गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव भी लड़ रही हैं. लेकिन आज झारखंड में शुरू हुई वोटिंग पर सबकी नजर रहेगी.
4+