दुमका (DUMKA) : झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल के 3 सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में 1 जून को मतदान होगा. तीनों सीट पर कमल खिले इसको लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का दुमका दौरा निर्धारित किया गया है. दुमका के हवाई अड्डा परिसर में पीएम की सभा होगी. पार्टी द्वारा इसे विजय संकल्प सभा नाम दिया गया है. दुमका के चुनावी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनसभा के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी अपने 10 वर्षो के कार्यकाल के लेखा जोखा जनता के समक्ष रखेंगे और मतदाताओं से कमल निशान पर मतदान की अपील करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान जेबी तुबिद ने कहा कि झारखंड के सभी 14 सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी और इस चुनाव में गठबंधन चार सौ पार का आंकड़ा पार करेगी.
झारखंड गठन के बाद बराबर रही भाजपा और विपक्ष
उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद भाजपा और विपक्षी की सरकार लगभग बराबर-बराबर रही है. भाजपा के जितने भी सीएम बने नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा, यह बड़ी उपलब्धि है. भाजपा शाषन में आधारभूत संरचनाओं का विकास हुआ. आने वाले समय में जब साहेबगंज में मल्टी मॉडल हब का निर्माण होगा, गंगा नदी पर पूल बन जायेगा तो पीएम का संकल्प है कि सिंगापुर से दिल्ली तक इन रास्तों से आवागमन होगा.
दुमका में बड़ी संख्या में निवास करते है प्रीमेटिव ट्राइब
उन्होने कहा कि दुमका सहित पूरे देश में बड़ी संख्या प्रीमेटिव ट्राइब निवास करते है. उनके दरवाजे तक विकास के किरण को पहुंचाना के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन मन योजना की शुरुआत होगी. 24 हजार करोड़ की लागत से यह योजना लांच होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. योजनाएं दम तोड़ देती है. जल, जंगल और जमीन की रक्षा का दंभ भरने वाली झमुमो ने इसका दोहन किया. नतीजा आज सबके सामने है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+