टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम से झारखंड दौरे पर है. सबसे पहले प्रधानमंत्री झारखंड के चाईबासा पहुंचे. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान मंच में सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा, खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
आदिवासियों की विरोधी है कांग्रेस
इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की धरती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड का कभी सम्मान नहीं किया है. कांग्रेस आदिवासियों की विरोधी है. कहा कि इंडी गठबंधन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विरोध किया था. अपने हर बयान में इंडी गठबंधन के लोग कहते है कि भाजपा राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू का अपमान करता है, लेकिन असल बात तो यह है कि इंडी गठबंधन के लोग आदिवासियों के हित को आगे बढ़ते देख ही नहीं सकते है, इसलिए ऐसी बाते कहते है.
संविधान के साथ छेड़-छाड़ कर रही कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान के साथ छेड़ छाड़ करते है. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में रातों रात एक फतवा निकाला गया, जिसमें ये कहा गया कि कर्नाटक में जिसने भी मुसलमान हैं वह सब ओबीसी हैं. इसके बाद उन्हें ओबीसी आरक्षण दे दिया गया और पूरा देश देखता रह गया. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरी गारंटी है कि उनके रहते कोई भी संविधान को हाथ भी नहीं लगा सकता.
संथाल में घुसपैठियों को जगह देकर छिनी जा रही आदिवासियों की जमीन
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस, झामुमो समेत इंडी गठबंधन के तमाम पार्टी झारखंड में आदिवासियों के हक को छीननना चाहते है. उन्होंने कहा कि ये लोग झारखंड में वोट के लिए कुछ भी करने को तैयार है. जिसका उदाहरण आप संथाल की और देख सकते है. जहां बाहरियों को बुला कर बसाया जा रहा है. बाहरी लोगों को झारखंड में जगह दे कर संथाल में आदिवासी भाई-बहनों की जमीन पर कब्जा करने का खेल चल रहा है. लेकिन इंडी गठबंधन के लोग चुप चाप देख रहे है. यह खेल बंगाल में भी चल रहा है जिस कारण बंगाल में लोग घुसपैठियों से जूझ रहे है. यहीं हाल झारखंड का बनता चला जा रहा है. यहां भी सरकार वोट पाने के लिए आंख बंद कर घुसपैठियों को आने दे रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की संख्या बढ़ेगी तो झारखंड के आदिवासियों की हक भी उन्हें दे दिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी चुनौती
पीएम मोदी ने झारखंड की धरती से कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह लिखकर दें कि वो एसटी-एससी, ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देंगे. कांग्रेस का कोई भी नेता यह लिखकर देने को तैयार नहीं है. कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के अधिकार को छीन कर मुसलमानो को देना चाहती है. लेकिन जब तक भारत में मोदी की सरकार है हम आपके लिए लड़ने और मरने को तैयार है. कांग्रेस के चालाकियों को हम कामयाब होनें नहीं देंगे उनके हर मनसूबे को भाजपा कामयाब होने नहीं देगी.
4+