चाईबासा (CHAIBASA): झारखंड में लोकसभा चुनाव 13 मई से मतदान शुरू हो रहा है. इसी बीच नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है. ताजा मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना से सामने आई है. फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को हटाया. वहीं पोस्टरबाजी की वजह से इलाके में दहशत फैल गया है.
चुनाव बहिस्कार करने की कही बात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर नक्सल विरोध अभियान को बंद करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव का लोगों से बहिष्कार करने साथ ही पोस्टर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में बात लिखी गई है. वहीं पोस्टर की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सारे पोस्टर को हटाया. इसकी जानकारी देते हुए एसपपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पोस्टरबाजी की जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.
लगातार सुरक्षाबलों के जवान को मिल रही सफलता
बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में लगातार सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है. हाल की बात करे तो नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम के सारंडा जंगलो में नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त किया है. इसी दबिश के कारण नक्सलियों को काफी नुकसान भी हुआ है. जिसके ऐवज में नक्सलियों ने मनोहरपुर में पोस्टरबाजी कर अपरा विरोध जताया है.
4+