गोड्डा (GODDA): गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव अब दिलचस्प दिखने लगा है.1 जून को यहाँ मतदान है.सभी प्रत्याशी साम,दाम,दंड, भेद का उपयोग कर रहे है.कल तक भाजपा और कॉंग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रहा था तो आज से अब ये त्रिकोणीय दिखने लगा.
निशिकांत और प्रदीप के साथ-साथ अभिषेक भी रेस में
गोड्डा लोकसभा सीट झारखंड का सबसे हॉट सीट है.भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में है तो वही दूसरी तरफ कॉंग्रेस से प्रदीप यादव है.लेकिन इनदोनों के अलावा निर्दलीय अभिषेक झा भी रेस में आ गए है.जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अभिषेक झा का जनाधार बढ़ता जा रहा है.देवघर के मधुपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जियाउल हक ने भी निर्दलीय अभिषेक झा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.जियाउल हक झामुमो के कद्दावर नेता रह चुके है.इनके साथ सैकड़ो लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक का साथ चुनाव में देने की बात कही.
मधुपुर में सजा गंगा-जमुनी तहजीब का मंच
निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा को समर्थन देने का ऐलान देवघर के मधुपुर के लालगढ़ स्थित लतीफ शाह बाबा के उर्स के अवसर पर आयोजित कवाली कार्यक्रम में किया गया.दरअसल उर्स कमिटी के निवेदन पर अभिषेक झा कव्वाली देखने पहुंचे थे.
अल्पसंख्यकों के लिए अभिषेक बेहतर विकल्प
राजनीति के जानकारों की माने तो कांग्रेस से फुरकान अंसारी को टिकट नहीं मिलने से अल्पसंख्यकों समुदाय में नाराजगी ब्याप्त हैं. अगर अल्पसंख्यक समुदाय वोट के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त नही करती है तो गोड्डा से अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व का अवसर समाप्त होता दिखाई देगा. इसीलिए राजनीति के जानकार ये कह रहें हैं की अल्पसंख्यक समाज अभिषेक आनंद झा पर अपना भरोसा जता सकतें हैं.अगर ऐसा हुआ तो गोड्डा का चुनाव दिलचस्प हो जाएगा.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा, देवघर
4+