रांची(RANCHI): देश का पर्व लोकसभा का चुनाव चल रहा है.आम चुनाव में हर तरफ से सुखद तस्वीरे सांमने आ रही है. हजारीबाग, चतरा और कोडरमा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. तीनो लोकसभा सीट में सबसे अधिक वोटिंग बूथ ग्रामीण इलाकों में है,जिसे देखते हुए सुरक्षा में BSF, CRPF जवानों को लगाया गया है. चतरा लोकसभा सीट के लातेहार जिला से करीब 30 किलोमीटर अंदर सुदूरवर्ती गांव किता स्कूल में मौजूद 247 नंबर बूथ पर लोगों की कतार लगी हुई है. पांच से सात किलोमीटर से महिला पहुंच कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे है.
शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट कर रही महिलाएं
घर खेत के काम को छोड़ पहले वोट का इस्तेमाल करने सैकड़ो की संख्या में महिला पहुंच कर लाइन लगी है. महिलाओं ने बताया कि शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट कर रही है.उम्मीन्द है कि जिसे चुनेंगे उनके भी क्षेत्र का विकास हो. गांव में खुशहाली हो स्कूल में शिक्षक मौजूद रहे.
बता दे कि किता गांव जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है, गांव के चारो ओर पहाड़ है. इस इलाके में लंबे समय तक नक्सलियों की दहशत कायम रही है. लेकिन अब इलाके में सुरक्षा बलो की कार्रवाई के बाद नक्सलवाद खत्म हुआ है. लेकिन अभी भी ये गांव विकास से कोसे दूर है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+