Lok Sabha Election 2024: झारखंड के चार सीटों पर मतदान संपन्न, गिरिडीह में बंपर वोटिंग, रांची हुआ पीछे

रांची(RANCHI): झारखंड की सभी चार लोकसभा सीट पर बंफर वोटिंग हूई है. धनबाद, जमशेदपुर, रांची और गिरिडीह सीट पर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया. शाम पांच बजे तक 61.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह आंकड़ा आगे भी जा सकता है. कई बूथों पर फिलहाल मतदाता कतार में लगे हुए है. उम्मीद जताई जा रही है कि बेहतर प्रतिशत सात बजे तक सामने आएगा.
मुख्य निर्वाचन भवन रांची में अपर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में प्रतिशत मतदान हुआ है. रांची 58.73 ,जमशेदपुर 64.30 ,धनबाद 58.90 और गिरिडीह 64.75 में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी भी कई बूथ पर वोटरों की लाइन लगी हुई है. उम्मीद है कि यह आंकड़ा आगे बढ़ेगा.
सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान
साथ ही झारखंड के सभी बूथ पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है.शहरी या ग्रामीण इलाकों की बात करें तो सभी जगह मतदाताओं में उत्साह देखा गया.देश के पर्व में हर लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है.
सबसे कम वोटिंग रांची में
अगर रांची की बात करें तो राँची अन्य लोकसभा के मुकाबले मतदान में पीछे रह गया. सबसे अधिक गिरिडीह में मतदाता घर से निकल कर बूथ तक पहुंचे है.वहीं दूसरे नम्बर पर जमशेदपुर है जहां 64.30 मतदान हुआ तीसरे नंबर पर 58.90 धनबाद और रांची 58.73
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+