धनबाद(DHANBAD): झारखंड में कोई एनडीए को 8 - 10 सीट और इंडिया गठबंधन को 4 - 6 सीट दिखा रहे है. कोई एनडीए को 11 - 13 और इंडिया को 1-3 सीट दिखा रहे है. इस बीच शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने दावा किया कि झारखंड में गठबंधन को 8 - 9 सीटें मिल रही है. 2019 के चुनाव में एनडीए को 12 और गठबंधन को दो सीटें मिली थी.
भाजपा का क्या है दावा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को कहा कि संथाल परगना में हुए चुनाव में तीनों लोक सभा सीटों पर जनता ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. जनता ने मतदान का इतिहास रचा है. भाजपा के खाते में तीनों सीट डालने के लिए संथाल परगना की महिलाएं और युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर वोट डाला है. संथाल की जनता भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और घुसपैठियों के आतंक से ऊब चुकी है. अब राज्य में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार का मार्ग प्रशस्त होगा. दूसरी ओर संथालपरगना में चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि अब मोदी की विदाई तय हो गई है. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मोदी के 10 साल के अन्याय से जनता त्रस्त हो गई है. मोदी सरकार ने सिर्फ चंद उद्योगपतियों के लिए काम किया है. प्रत्येक चरण के चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की गई. जनता ने उनकी मनसा को भांप लिया और उनके खिलाफ वोट किया है.
क्या कहता है झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा है कि जनता ने झारखंड के अंतिम चरण के चुनाव में भी भाजपा को नकार दिया. इस तरह से झारखंड में हर चरण में जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन को समर्थन दिया है. 4 जून को जब मतगणना होगी, सब कुछ सामने आ जाएगा. प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि अंतिम चरण में मतदाताओं के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का संथाल परगना से सफाया हो गया है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में संथाल के अवाम ने भाजपा को सबक सिखाया था, उसी तरह इस चुनाव में भी जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है. 4 जून से भाजपा नेताओं की बोली पूरी तरह से बंद हो जाएगी. विधान प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने दावा किया है कि झारखंड में एनडीए को सभी 14 सीटें मिलेंगी. इंडिया गठबंधन शून्य पर आउट होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+