देवघर(DEOGHAR): देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का नामांकन 7 मई से शुरू हो गया है. इसके बाद विभिन्न पार्टियों के या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शुभ दिन नामांकन दाखिल करना चाहते हैं. वैसे में कल यानी 10 मई के दिन सबसे अच्छा माना जा रहा है. कल अक्षय तृतीया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कल की तिथि में सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. यही कारण है कि अक्षय तृतीया तिथि सबसे अच्छा दिन माना जा रहा है.
भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे कल करेंगे नामांकन
सबसे शुभ दिन होने के कारण गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. देवघर से वह गोड्डा ट्रेन के माध्यम से जायेंगे. फिर वहां से अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गोड्डा समाहरणालय पहुँच अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान गोड्डा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी साथ रहेंगे.
रक्षा मंत्री करेंगे रोड शो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल हेलिकॉप्टर से गोड्डा कॉलेज आयेंगे फिर वहां से पेट्रोल पंप के समीप बने पंडाल पहुचेंगे. जहाँ गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के साथ कारगिल चौक होते पुराना समाहरणालय तक रोड शो करेंगे. फिर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ गोड्डा समाहरणालय जायेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रक्षा मंत्री के आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय सुरक्षा कर्मी और झारखंड पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए वह देवघर से ट्रेन के माध्यम से गोड्डा पहुचेंगे. इस दौरान जो भी स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी वहां से पार्टी नेता और समर्थक ट्रैन में चढ़कर गोड्डा पहुचेंगे. संभावना जताई जा रही है कि कल निशिकांत दुबे के नामांकन के दौरान अपार भीड़ उमड़ेगी.
13 मई को प्रदीप यादव करेंगे नामांकन
4 जून को परिणाम ही बता पायेगा कि क्या चौथी बार लगातार सांसद बनेंगे निशिकांत. वही दूसरी तरफ इनके कट्टर विरोधी प्रदीप यादव कॉंग्रेस के टिकट पर 13 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दोनो के नामांकन में उमड़ने वाली भीड़ का नतीजा 4 जून को ही मालूम चलेगा. गोड्डा में 1 जून को मतदान होना है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+