धनबाद: धनबाद लोकसभा का चुनाव धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है.अब प्रचार के लगभग तेरह दिन ही बचे हैं .चुनाव चिन्ह का आवंटन हो गया है. निर्दलीय प्रत्याशी भी अब सिंबल मिलने के बाद चुनाव मैदान में कूद जायेंगे. गुरुवार को उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. धनबाद का चुनाव इस बार रोचक मोड़ पर है. घात प्रतिघात की संभावना के बीच प्रत्याशी अधिक से अधिक संगठनों , स्वयंसेवी संस्थाओं को अपनी ओर करने का जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं .यह अलग बात है कि किसी भी संगठन या किसी भी जमात का कितना वोट ट्रांसफर होगा ,इसका पता तो 4 जून को ही चलेगा. लेकिन प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत झोंक रहे हैं .
4 जून को होगा फैसला
धनबाद में भाजपा के प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह हैं .अनुपमा सिंह के पक्ष में पति अनूप सिंह ताकत झोंकी हुए हैं तो ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी चुनाव प्रचार में कूद गई है. पत्नी को चुनाव जिताने के लिए अनूप सिंह सुबह से लेकर देर रात तक पसीना बहा रहे हैं तो सावित्री देवी भी सुबह से देर रात तक दौरा कर रही है.
जोर शोर से हो रही लोगों को रिझाने की कोशिश
इधर अनुपमा सिंह ने गुरुवार को झरिया में कहा कि आपकी बेटी बनकर आई हूं और बेटी बनकर ही सेवा करूंगी. झरिया की सभा में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी शामिल थी. वहीं झरिया में ही शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि आज भाजपा को केवल अपने विरोधी दलों से ही नहीं बल्कि विदेशी ,पश्चिमी राष्ट्रों ,विदेशी संस्थाओं व विदेशी मीडिया से भी लड़ना पड़ रहा है. झरिया विधानसभा में भाजपा महिला विंग घर-घर जाकर वोट मांगेगी, इसका निर्णय लिया गया.
दूसरी ओर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन सभागार में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो को लोकसभा चुनाव में जिताने का संकल्प लिया गया. दोनों उम्मीदवार प्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से कोयला मजदूर संगठनों से जुड़े हुए हैं. ढुल्लू महतो भी कोयला मजदूरों की राजनीति करते हैं तो बेरमो विधायक अनूप सिंह भी कोयला मजदूरों की राजनीति करते हैं. धनबाद कोयलांचल में कोयला मजदूरों की तादाद भी अच्छी खासी है. सब अपने-अपने ढंग से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कई सामाजिक संगठनों की बैठक चल रही है. निर्णय लेने का प्रयास किया जा रहा है कि किस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन का ऐलान किया जाए. कुछ संगठन तो बचना भी चाहते हैं. भीतर से भले ही किसी को समर्थन दे दें लेकिन बाहरी तौर पर उजागर नहीं होना चाहते हैं. जबकि प्रत्याशियों का दबाव रहता है कि वह घोषणा करें कि किस उम्मीदवार को उनका संगठन समर्थन करेगा.
25 मई को होगा मतदान
धनबाद में 25 मई को मतदान है .मतदान के 48 घंटे पहले अर्थात 23 मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+