धनबाद(DHANBAD): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी कार्य में लगे कर्मी तथा आवश्यक सेवा के कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी सुविधा केन्द्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. 8, 9 एवं 10 मई को निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय एवं पुलिस लाइन में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू लोकसभा क्षेत्र, 13 व 14 मई को चतरा, कोडरमा व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र तथा 27 एवं 28 मई 2024 को राजमहल, दुमका तथा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के तहत चुनावी कार्य में लगे तथा आवश्यक सेवा में लगे कर्मी मतदान कर सकेंगे.
वहीं 14, 15, 16, 17 एवं 18 मई को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज, पुलिस लाइन, जैप 3 गोविंदपुर, रेलवे पुलिस लाइन तथा निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में गिरिडीह, धनबाद, रांची तथा जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत चुनावी कार्य में लगे तथा आवश्यक सेवा में लगे कर्मी मतदान कर सकते है. सिविल सर्जन कार्यालय में 17 एवं 18 मई, 22 एवं 23 मई को गोल्फ ग्राउंड में वाहन चालक, उपचालक, परिवहन कोषांग के कर्मियों के लिए, 24 मई 2024 को आवश्यक सेवा के छूटे कर्मी धनबाद पॉलिटेक्निक, कृषि बाजार समिति एवं निरसा पॉलिटेक्निक में पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+