रांची(RANCHI): खूंटी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है. मुकाबला यहां पर कड़ा है. कांग्रेस के कालीचरण सिंह मुंडा से उनका सीधा मुकाबला है. ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार चल रहा है बड़े-बड़े नेताओं को बनाने का प्रयास हो रहा है.
अमित शाह के अलावा और कौन लोग आ रहे हैं जानिए
खूंटी लोकसभा समेत झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर मतदान 13 मई को है. लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में भी मतदान 13 मई को ही होना है.अंतिम समय में खूंटी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के कई स्टार प्रचारक आ रहे हैं. 10 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खूंटी के कचहरी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.उसी दिन यानी 10 मई को ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सिमडेगा में चुनाव प्रचार करेंगे.
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के तमाड़ में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा की चुनावी सभा होगी. असम के मुख्यमंत्री रांची होकर हेलीकॉप्टर से तमाड़ जाएंगे. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार 11 मई को ही शाम में समाप्त हो जाएगा.
4+