रांची(RANCHI): पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने मत का प्रयोग करने हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल पहुंची.इस दौरान कल्पना सोरेन सोरेन आम लोगों की तरह कतार में लग कर अपने मत का प्रयोग किया.कल्पना सोरेन आम महिला के तरह कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया. उसके वोट देकर सेंट र से बाहर आई. मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव बदलाव का चुनाव है.
कल्पना सोरेन ने वोट देने के बाद कहा कि वोट कि स्याही सबसे बड़ी स्याही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें. घर के काम बाद में पहले मतदान करें. उन्होंने कहा कि आज के दिन को छुट्टी मना कर खराब न करें. वोट देने के लिए जरूर जाये. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र में सबसे खूबसूरत दिन ये है. इसलिए मतदाता इस दिन को अच्छे तरीके से मनाए.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+