रांची(RANCHI): ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस घटना में अबतक 300 से अधिक लोगों कि मौत हो गई यह आकडा अभी और बढ़ने की उम्मीद है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की संख्या 900 से अधिक लोग घायल हैं. इस घटना के बाद अब युवा राष्ट्रीय जनता दल ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है.साथी ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
मंतोष यादव प्रदेश महासचिव ने भारत सरकार और रेल मंत्रालय पर सवाल उठाया कि 2012 में शुरूआत हुई एंटी कॉलिजन सिस्टम (TCAS) जिसे मोदी सरकार ने नाम बदलकर कवच रख खूब अपनी पीठ थपथपाई थी,वो कवच काम क्यों नहीं किया? युवा राजद केंद्र सरकार से मांग किया है कि इस रेल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अविलंब रेल मंत्री से इस्तीफा करवाएं और इस इस रेल हादसे की जांच कराई जाए.
4+