सड़क दुर्घटना में दो स्कूली छात्र घायल, हाइवा ने टोंटो में मारी थी टक्कर


दुमका : जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नकटी गांव के पास मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक टोटो को कोयला लदे हाईवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में तेलियाचक गांव के दो छात्र स्टेन जस्टिन किस्कू और शामुएल मुर्मू आंशिक रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों ने हाइवा को क्षतिग्रस्त किया
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा में तोड़फोड़ की और कोयला वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम हटाने में प्रशासन को करीब छह घंटे का समय लगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद आखिरकार जाम समाप्त हुआ.
टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र सुबह अन्य पांच बच्चों के साथ टोटो से नकटी स्थित लिटिल एंजेल स्कूल जा रहे थे. नकटी के पास चालक जैसे ही अन्य बच्चों को बैठाने के लिए वाहन को दाहिनी ओर मोड़ रहा था उसी दौरान गोपीकांदर की ओर से डंपिंग यार्ड में कोयला ले जा रहे हाईवा ने टोटो में टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हाईवा की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और केवल दो बच्चों को हल्की चोट आई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवा को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर सड़क जाम कर दी.
स्कूल समय में कोयला लोड वाहन के परिचालन पर रोक की मांग
ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि स्कूल के समय कोयला वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद किया जाए और इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था हो. साथ ही नकटी के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए.
ग्रामीणों को समझाने में अधिकारियों के छूटे पसीने
जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी लोरेंसिया केरकट्टा मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे. बाद में सदर सीओ अमर कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया. ग्रामीणों ने कहा कि हर हादसे के बाद यही आश्वासन दिया जाता है लेकिन अगले ही दिन स्थिति जस की तस रहती है. ठोस कार्रवाई के बिना जाम नहीं हटेगा. आखिरकार .सीओ के आश्वासन के बाद दोपहर करीब तीन बजे जाम समाप्त किया गया.
4+