सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिले के राजगनगर प्रखंड की सड़कों पर इन दिनों ओवरलोड गिट्टी और बालू सहित अन्य भारी वाहनों का परिचालन जानलेवा बनता जा रहा है. हैरान करनेवाली बात ये है कि इन वाहनों को लेकर ना तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग की ओर से कभी कोई कार्रवाई की जाती है. जिसके कारण सभी भारी वाहन दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आ जाएंगे. रात के वक्त भारी वाहन यमराज से कम भूमिका में नहीं होते है. इस दौर इन्हें न आगे दिखता है न पीछे.
ग्रामीणों को उठाना पड़ता है जानमाल का नुकसान
ताजा घटना बीती रात की है, जहां राजनगर- सरायकेला मार्ग पर वाया कुनाबेड़ा मार्ग पर टांगरानी गांव में अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इधर वाहन के टक्कर से बिजली का खंभा सड़क के बीचोंबीच गिर गया. करंट दौड़ते बिजली का खंभा सड़क पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया. वहीं सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का परिचालन ठप्प हो गया. इधर सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो इसकी सूचना स्थानीय थाना और बिजली विभाग को दी. समाचार लिखे जाने तक न तो पुलिस पहुंची थी न ही बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे. उधर सड़क जाम होने की वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वालों से लेकर स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.ग्रामीणों ने बताया कि बाहरी गाड़ियों की वजह से आए दिन ग्रामीणों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ता है. इस मार्ग पर दिनरात ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन से हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस और परिवहन विभाग इसे रोकने मे नाकाम है.
रिपोर्ट. बीरेंद्र मंडल
4+