जमशेदपुर के बहरागोड़ा में दर्दनाक हादसा, बिजली तार निकालने के दौरान दो मजदूर की मौत


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पूर्वी सिंहभूम जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरघाटा गांव में बिजली तार निकालने के दौरान दो मजदूर की मौत हो गयी है. यह घटना बहरागोड़ा सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के भमाल गांव की है.
बिजली तार निकालने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कुआं में बिजली का तार उठाने के लिए एक मजदूर पहले उतरा था , वे कुआं के अंदर गिर गया.उसके बाद दूसरा व्यक्ति उतरा, दोनों बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र के पाथरघाटा गांव के निवासी है.
मामले की जांच की लगी पुलिस
सूचना पाकर पश्चिम बंगाल पुलिस घटना स्थल पहुंची है. दमकल वाहिनी की टीम भी बुलाया गया है. दोनों व्यक्ति राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करते थे. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी है.पुलिस कुंआ में गिरे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-अरुण बारिक
4+