पलामू (PALAMU) : जिले के चौक बाजार हैदरनगर स्थित दुर्गा भवन की गली में दो दिनों पूर्व खड़ी बाइक चोरी हो गई थी. मामले में सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त सुराग के आधार पर दूसरे दिन ही बाइक को बरूण थाना के औरंगाबाद (बिहार) से हैदरनगर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में सोमवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र के हेमजा गांव निवासी अशरफी राम ने हैदरनगर बाजार क्षेत्र के दुर्गा भवन के पास से बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर दुर्गा भवन हैदरनगर की गली से अशरफी राम की हीरो स्पलेंडर बाइक चोरी गयी थी. प्राथमिकी के बाद तत्काल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
तीनों चोरों को भेजा गया जेल
प्रेस वार्ता कर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि लगातार दो दिनों तक चली छापामारी अभियान में धीरज कुमार बारुण औरंगाबाद, प्रकाश कुमार बगीचा हुसैनाबाद और मनीष कुमार महावीर मंदिर रोड जपला को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. उन्होने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त प्रकाश कुमार के निशानदेही पर बिहार के औरंगाबाद जिला के बारुण से चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. तीनों अभियुक्तों को बुधवार को मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+