गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी में उपचुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच चुनावी घमासान तेज हो गई है. हर कोई अपनी ताकत झोंक रहा है और हर संभव प्रयास कर रहा है कि ये बाजी किसी भी तरह उनके हात में आए. एक दूसरे पर बयानबाजी भी तेज है. ऐसे में डुमरी उप चुनाव जीत को झारखंड भाजपा ने पार्टी का प्रतिष्ठा बना लिया है. हर चुनाव जरूरी है और हर चुनाव को भाजपा गंभीरता से लड़ती है. इसका प्रभाव डुमरी उप चुनाव में दिख रहा है. और यही कारण है उपचुनाव को लेकर पार्टी के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से झारखंड भाजपा के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई खुद डुमरी में कैंप किए है.
भरोसा दिलाना है अभी झारखंड में भाजपा है
इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा की डुमरी उप चुनाव जीतना ही एनडीए का मकसद है. क्योंकि राज्य की बहन बेटियों को हर हाल में सुरक्षित करना है. उन्हे भरोसा दिलाना है अभी झारखंड में भाजपा है. तो बेटियों और बहनों को कोई परेशानी नहीं होने वाला. फिर चाहे हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य की विधि व्यस्था खराब क्यों न हो जाए. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा की डुमरी उप चुनाव अस्मिता के लिए लड़ा जा रहा है, और हर हाल में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी चुनाव को जीतेगी.
सरकार को ईडी से डरने जरूरत नहीं- प्रदेश प्रभारी
एक सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी ने कहा की अगर हेमंत सरकार एक नेकदिल और ईमानदारी से काम करने वाली सरकार है तो फिर ईडी से डरने की क्या जरूरत, प्रदेश प्रभारी में दावा करते हुए कहा की ईडी के एक भी कारवाई का उदाहरण दे की ईडी ने जांच के आधार पर बनाएं किसी मामले चार्जशीट झूठा है और कोई तथ्य नही है. लेकिन विपक्षी दल जनता के पैसों को लूटने में लगे है तो उसी अनुशार कोर्ट में ईदी ने चार्जशीट जमा किया हैं जिस पर कोर्ट अब खुद संज्ञान ले रहा है. इधर प्रदेश प्रभारी के प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे और डुमरी के भाजपा नेता प्रदीप साहू भी मौजूद थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+