धनबाद में "पेपर टाई गर" और "वयानबीरो "की कोई कमी नहीं लेकिन धूल फाकती योजनाओं पर बगले झांकने लगते हैं,जानिए शहर से बाहर बस अड्डा मामले का क्या हुआ

कोयलांचल में "पेपर टाइग रो" की कमी नहीं है .कागज पर हो अथवा जुबान पर, जब भी किसी से बात करिए तो यही जवाब मिलेगा की हमारी सरकार ने यह कर दिया, हमारी सरकार ने वह कर दिया, वर्तमान सरकार कुछ नहीं कर रही है. सरकार में शामिल दलों से बात करिए तो कहते हैं कि पूर्ववर्ती सरकार ने ऐसा कर दिया, जिस वजह से काम आगे नहीं बढ़ रहा है. ऐसा ही कुछ दुर्भाग्य हुआ है धनबाद के अंतर प्रांतीय प्रस्तावित बस अड्डे के साथ.

धनबाद में "पेपर टाई गर" और "वयानबीरो "की कोई कमी नहीं लेकिन धूल फाकती योजनाओं पर बगले झांकने लगते हैं,जानिए शहर से बाहर बस अड्डा मामले का क्या हुआ