सरायकेला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य


सरायकेला (SARAIKELA) : जिले के राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा, बीडीओ मलय कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अर्जुन सोरेन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
स्वास्थ्य जांच से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए
स्वास्थ्य शिविर में प्रखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, शिविर में स्वास्थ्य जांच से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों की सामान्य रोग जांच, रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), शुगर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई, जांच के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई.
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घर के पास बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को समय पर जांच एवं इलाज की सुविधा मिलती है, उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+