जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : मंगलवार को झारखंड छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय के कैंप कार्यालय पर पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया. मोर्चा के सदस्यों ने प्राचार्य डॉ अमर सिंह पर साजिश के तहत कोऑपरेटिव कॉलेज में एसटी छात्राओं के लिए हॉस्टल के प्रपोजल को निरस्त करने का आरोप लगाया. साथ ही मोर्चा ने विश्वविद्यालय के कुलपति रजिस्ट्रार और प्राचार्य के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकाल के लिए प्राचार्य डॉ अमर सिंह को हटाए जाने की मांग की. विदित हो कि डॉक्टर अमर सिंह को हटाए जाने की मांग को लेकर अलग-अलग छात्र संगठन विरोध जता रहे हैं, बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा डॉक्टर अमर सिंह का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है, इसको लेकर छात्र आंदोलित है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+