दुमका (DUMKA) : संथाल परगना क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय कक्ष में जिला बैडमिंटन संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक 19 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की हुई.
सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी
बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई. खिलाड़ियों के आवास हेतु होटल की व्यवस्था की जिम्मेदारी मोहम्मद अकबर को दी गई है,जबकि बैनर, सर्टिफिकेट, प्रचार प्रसार एवं खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था अमित चरण ऐंथनी संभालेंगे. प्रतियोगिता के शुभारंभ और समापन में मंच की समस्त जिम्मेदारी जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमा शंकर चौबे को सौंपी गई है. इस मौके पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि प्रतियोगिता को भव्य एवं आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. जिला खेलकूद संघ के सचिव सह जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. बैठक में जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार (डीएसपी), सचिव दीपक कुमार झा, कोषाध्यक्ष राधेश्याम भालोतिया, सुनील हांसदा, मधुसूदन मुर्मू, राजीव सिंह आदि उपस्थित थे.
4+