गिरिडीह (GIRIDIH) : चैत शुक्ल षष्ठी के आगमन के साथ ही फेस्टिवल सीजन की शुरुवात भी हो गई है. इसी क्रम में कुलदेवी मां मथुरासिनी के वार्षिक पूजन महोत्सव को लेकर गिरिडीह माहुरी नवयुवक समिति ने मंगलवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस यात्रा में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूम-धाम से ये यात्रा निकली गई. इस यात्रा के आकर्षण का केंद्र तो वो छोटी सी बच्ची थी जिसे रथ पर मां दुर्गे के स्वरूप में बिठाया गया था. रथ में कई और देवी देवताओं की झांकी को भी शामिल किया गया था.
भक्तों में उत्साह
शोभा यात्रा शहर के कई चौक चौराहे से गुजरी, वहीं शहर का माहोल भी भक्तिमय रहा. हर एक भक्त मां के जयकारा लगाते दिखा. कई चौक चौराहे पर पेयजल और शरबत की भी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई. कड़ी धूप के बाद भी भक्तों में मां की भक्ति के प्रति उत्साह और आस्था में कोई कमी नहीं थी. यह यात्रा वापस माहुरी छात्रावास पहुंच कर समापत हुई.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+