दुमका (DUMKA): दुमका में नगर परिषद के सफाई कर्मियों का वेतन पिछले 3 महीनों से नहीं हुआ था. सफाई कर्मी बार-बार वेतन भुगतान की मांग करते रहे, लेकिन जब उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया तो आज अचानक सफाई कर्मी काम छोड़ कर धरना पर बैठ गए. जिसके बाद सफाई कर्मी नगर परिषद कार्यालय परिसर पर बैठे कर 3 महीने के बकाया वेतन की मांग करने लगे.
नगर पिरषद के परिसर में धरना पर बैठे सफाई कर्मी
दरअसल 3 महीनों से अनुकंपा पर बहाल डेली वेजेस और अनुबंध पर नियुक्त सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा था. जिसके बाद आज सफाई कर्मियों ने धरना पर बैठने का फैसला लिया. जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी के द्वारा कई बार नगर परिषद में गुहार भी लगाया था, लेकिन तब भी वेतन नहीं मिलने पर थक चुके सफाई कर्मियों के धरना पर बैठे और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर को मिली. खबर सुनते ही कार्यपालक पदाधिकारी पहुंचे और सफाई कर्मियों को 3 महीने के वेतन भुगतान का आश्वासन देते हुए तुरंत 1 महीने का वेतन भुगतान कराया. वहीं 1 महीने का और वेतन शाम तक देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद सभी सफाई कर्मी धरने से उठ गए.
जल्द किया जाएगा वेतन का भुगतान
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान आंतरिक श्रोत से किया जाता है. मास्टर रोल भरे जाने के बाद ही सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान होता है. समय पर मास्टर रोल नहीं आने से यह समस्या आती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सफाई कर्मियों का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+