गिरिडीह (GIRIDIH) : सदर विधायक सुदविया कुमार सोनू ने शुक्रवार को बस हादसे में मारे गए गिरिडीह सिख समुदाय के आठ जत्थेदारों के आश्रितों को चेक सौंपा. सीएम हेमंत सोरेन से मुआवजा की स्वीकृति मिलने के बाद आठ परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा सौंपा गया था. बस हादसे में गंभीर और मामूली रूप से जख्मी हुए करीब 45 घायलों को पचास और पच्चीस हजार के मुआवजा का चेक दिया गया.
मृतक के परिवार को और घालयों को राहत देना ही उद्देश्य
मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा की राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की इतने बड़े पैमाने पर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया. लेकिन इसके पीछे हेमंत सरकार की सोच यही रही है की हर हाल में मृतकों और घायलों को राहत मिल सके. इस दौरान प्रधान गुरुद्वारा के सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सदर विधायक सोनू के प्रयास को लेकर कहा की मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत देने का काफी बेहतर काम हेमंत सरकार और सदर विधायक सोनू द्वारा किया गया. वो काफी तारीफ के काबिल है. इस दौरान गुरुद्वारा में सिख सभा ने सदर विधायक सोनू और अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा को भगवा सिरोपा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नरेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा, राजू चावला समेत जेएमएम नेता अभय सिंह और सुमित कुमार समेत कई मौजूद थे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+