आदिवासी किसान मजदूर पार्टी सह मजदूर नेता जोन मिरन मुंडा रिहा


चाईबासा (CHIBASHA) : आदिवासी किसान मजदूर पार्टी सह मजदूर नेता जोन मिरन मुंडा का घाघीडीह जेल से रिहा होने पर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया और कार्यकताओं ने जेल गेट पर गर्म जोशी से स्वागत किया और पूंजीपतियों की साजिश नहीं चलेगी, जेल का ताला टूट गया जोन मिरन मुंडा छूट गया का नारा लगाया गया और राजनगर में सिद्धू कानू चौक में सिद्धू-कानू का माल्यार्पण एवं चाईबासा बिरसा मुंडा जी की माल्यार्पण कर उनके रास्ते पर चलकर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा.
कानून पर था पूरा भरोसा – जॉन मिरन मुंडा
जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि मुझे कानून और उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा था और उसने मुझे जमानत दे दिया. मेरे लोकप्रियता से घबराकर जेएमएम विधायक सह मंत्री दीपक बिरूवा ने अपने राजनीतिक बचाओ और पूंजीपतियों का मजदूरों का हक को लूट जारी रखने के लिए झूठा केस कराकर मुझे फंसाया है. लेकिन हमारे पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं का लगातार आंदोलन के आगे सारा साजिश बेकार पड़ गया. मुझे 6 महीने जेल में बंद करने से क्या हुआ. आज पूरा जिला हाथी के आतंक से परेशान है लेकिन जेएमएम सरकार ने आजतक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सका. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार होते हुए भी आदिवासियों की हालात में कोई सुधार नही हो रहा है. लेकिन अब आंदोलन और तेज होगा
मौके पर सैकड़ो की संख्या में राजनगर से चाईबासा तक बाइक रैली निकाल गया. साथ ही जॉन मिरन मुंडा ने कहा पश्चिम सिंहभूम में जंगली हाथी द्वारा से 19 लोगों की मौत हुई है उसका मुझे दुःख है और इस तरह लोगों का मौत का घाट उतार देना काफी नींदनीय घटना है.
4+