देवघर(DEOGHAR): इस बार भी श्रावणी मेला के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की प्रतिनियुक्ति होगी. उससे पहले बाबा मंदिर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण रैफ द्वारा किया जा रहा है. पिछले 7 दिनों से जमशेदपुर से 106 बटालियन एक प्लाटून देवघर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर रही है. इस दौरान रैफ जवानों द्वारा स्कूल कॉलेज में जाकर छात्र छात्राओं को स्वच्छता का पाठ भज पढ़ाया जा रहा है. 106 रैफ के डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि इससे बच्चों के प्रति पुलिस की छवी बदलती है. साथ-साथ छात्र छात्राओं के बीच देशभक्ति की भावना भी जगता है. छात्र- छात्राओं को अन्य सर्विस की तरह फोर्स को जॉइन करने के लिए भी प्रेरित किया गया.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+