साहिबगंज (SAHIBGANJ) : बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी हालात सुधरने और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देवी-देवताओं के मंदिरों पर लगातार आक्रमण कर जबरन मंदिर भी तोड़े जा रहे है. वहीं लगातार सोशल मीडिया पर वायरल क्रूरता की ख़ौफ़नाक वीडियो को देखकर भारत के हिंदू समाज बेहद आक्रोशित हो रहे है. जिसको लेकर हिंदू समाज के युवाओं ने साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड पर स्तिथ मंगलहाट चौक से लेकर मंगलहाट दुर्गा मंदिर परिसर तक कैंडल मार्च निकाल कर बंगलादेश में हो रहे हिंसा का विरोध व्यक्त किया गया.
इस दौरान हिंदू समाज के युवाओं ने बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो. बांग्लादेश की सरकार वहां पर रह रहे हिंदुओं को अविलंब सुरक्षा प्रदान करें. नहीं तो आगे चलकर भारत में भी इसका जोरदार विरोध किया जाएगा. साथ ही रैली में बांग्लादेश के सैनिक और कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान युवाओं ने बांग्लादेश में मृतक हिंदू समाज के लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर
4+