दुमका(DUMKA): नए साल के मौके पर दुमका की विधि व्यवस्था बेहतर हो इसकी कवायद पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में होटल संचालकों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी होटल संचालक शामिल हुए. थाना प्रभारी ने होटल संचालकों को नव वर्ष के मद्देनजर कई निर्देश दिए.
होटल संचालकों को दिए गए कई दिशा निर्देश
वहीं, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि नववर्ष के मौके पर ना केवल दुमका बल्कि सीमावर्ती जिलों और राज्यों से भी लोग पिकनिक मनाने दुमका आते हैं, ऐसी स्थिति में वह दुमका के होटल में ठहरते हैं. नए साल के मौके पर होटल में भीड़भाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस स्थिति में सभी होटल संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि जो भी आगंतुक होटल में ठहरेंगे उनकी पहचान पत्र होटल में उपलब्ध होनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर उसे खंगाला जा सके. साथ ही होटल संचालकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें.
बता दें कि जब से बिहार में शराबबंदी है तब से नव वर्ष के मौके पर दुमका में पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. सीमावर्ती पश्चिम बंगाल और बिहार से भी काफी संख्या में पर्यटक दुमका आते है. दुमका में मसानजोर डैम, बास्कीचक, कुरवा पहाड़, तातलोई का गर्म जल कुंड सहित कई ऐसे पर्यटक स्थल है जहां काफी संख्या में लोग आते हैं और नववर्ष का जश्न मनाते हैं.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+