देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिला प्रशासन के लाख कोशिश के बावजूद भी शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा है. नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके अतिक्रमण पर अंकुश नहीं लग पाया है. भीड़भाड़ और मुख्य बाजार का आलम यह है कि 40 फीट का रोड 8 फीट में सिमट कर रह गया है. यही कारण है कि बीते रविवार को बड़ा बाज़ारनके समीप स्थितबेक पंसारी दुकान में रात्रि में आग लगने के बाद महज 200 मीटर की दूरी तय करने में दमकल की गाड़ियों को आधा घंटा से ऊपर का समय लग. तब तक पंसारी दुकान में भयंकर रूप से आग लग गई. जिससे लाखों की क्षति हुई है. भविष्य में कहीं ऐसी घटना दूबारा न ही इसी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर और सख्ती के साथ बुधवार से बाबा मंदिर के समीप से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है.
जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
अगले कुछ दिनों तक यह अभियान बाबा मंदिर से लेकर टावर चौक होते हुए सुभाष चौक,बजरंगी चौक मंदिर मोड़ तक चलाया जाएगा. अतिक्रमण के दौरान कहीं स्थानीय लोगों का विरोध ना हो इसलिए पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अधिक्रमित स्थानों को खाली कराया गया।नगर निगम पदाधिकारी की मौजूदगी में फिर से चलाई गई. इस अभियान में अब देखना होगा कि कितने दिनों तक शहर अतिक्रमण मुक्त रहेगा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+