देवघर (DEOGHAR) : सर्दियों का मौसम किसी के लिए खास होता है किसी के लिए बेहाल करने वाला होता है. कोई घर के बड़े पलंग में रज़ाई के अंदर बैठ कर ठंड गुजारते हैं, तो वहीं समाज में कुख ऐसे भी लोग हैं जिनके पास म तो घर है और न ही तन ढ़कने के लिए कपड़ें. इसलिए ठंड के मौसम में गरीबों के लिए नेकी की दीवार काफी मददगार साबित हो रहा है. इस पहल के तहत जिले में गरीबों को मुफ्त में कपड़े और कंबल दान किया जा रहा हैं.
क्या है नेकी की दीवार
दरअसल, देवघर के पुराने नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित नेकी की दीवार में स्वेच्छा से लोग वस्त्र दान करते हैं. विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोगों द्वारा पुराने वस्त्र को इसमें दान किया जाता है. ताकि जरूरतमंद अपने हिसाब से दान किए हुए वस्त्र को चुनकर अपना और अपने परिवार के उपयोग में ला सके. एक सामाजिक संस्थान द्वारा इस तरह का कार्य शुरू किया गया था. जिसे नेकी की दीवार नाम दिया गया. मुख्य सड़क स्थित दुकाननुमा जैसा इस नेकी की दीवार में धीरे-धीरे पुराने वस्त्रों का भंडार लग गया. एक से एक अच्छे-अच्छे डिजाइनदार वस्त्र इसमें उपलब्ध होने लगा. जो गरीब तबके के लोगों के लिए यह काफी मददगार साबित हो रहा है. लोग यहां आते हैं और अपने जरूरत के मुताबिक वस्त्र का चयन कर निशुल्क घर ले जाते हैं. खासकर इन दिनों उनी वस्त्र काफी पसंद किया जा रहा है. लेने वाले लोगों की माने तो यह बहुत अच्छी पहल है, उनका कहना है कि ये हम लोगों जैसे डेली कमाने खाने वालों के लिए काफी मददगार है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+