सिमड़ेगा (SIMDEGA) : कोरोना के जिस वैरियंट से चीन थर्राया हुआ है उसी वायरस से प्रभावित पहला रोगी सिमडेगा जिले के प्रखंड स्तर के हॉस्पिटल में मिलते ही हड़कंप मच गया. रोगी जब अस्पताल पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल प्रबंधन को पहले से सूचना थी, इसलिए पोर्च में ही मरीज को रिसीव करने की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी. अस्पताल के डॉक्टर अपने दल के साथ अस्पताल के पोर्च में मौजूद थे. जैसे ही एंबुलेंस पहुंची वैसे ही मरीज को सावधानीपूर्वक आईसीयू वार्ड तक ले जाया गया और वहां उसे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में लेटा दिया गया. हॉस्पिटल के बाहर भीड़ लगी हुई थी जैसे ही मरीज आया लोगों में हड़कंप मच गई. लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह घटनाक्रम हुआ वह महज एक मॉक ड्रिल का हिस्सा है तो उन्होंने राहत की सांस ली.
गाइडलाइन के तहत किया गया मॉक ड्रिल
जिले में प्रखंड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल के दौरान सब कुछ वैसा ही किया गया जैसा कि सही में मरीज के मिलने पर और अस्पताल पहुंचने पर किया जाता है. मरीज को घर से लाने से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक गाइडलाइन को फॉलो किया गया. अस्पताल में मरीज के भर्ती होने के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया और उसकी केस हिस्ट्री के साथ ही उसकी ट्रेवल हिस्ट्री और कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री भी निकाली गई. इस हिस्ट्री में जितने लोग से भी मरीज के संपर्क में पाए गए उन सब को जांच के लिए अस्पताल लाने के लिए कहा गया. इस तरह संभावित मरीजों की भी एक लिस्ट तैयार हो गई. मरीज के संपर्क में आए जो लोग दूसरे शहर में थे या यहां से गए थे वहां भी सूचनाएं भेजी गई. जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया बनाने से लेकर क्षेत्र में सावधानी बरतने सहित सभी तरह के प्रयोग किए. इसके अलावा मरीजों को आईसीयू सपोर्टेड बेड में लिटा कर मरीज को ऑक्सीजन वगैरह देने की प्रक्रिया की गई. हालांकि आईसीयू सपोर्टेड बेड में ट्रेंड कर्मी नहीं होने के कारण केवल मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया उन्होंने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मैं ही एक डॉक्टर आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो परेशानी होगी लेकिन सत प्रतिशत देने के लिए हुं. हमें अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है फिर भी हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि लोग सावधान रहें और स्वस्थ रहें. उन्हें अस्पताल आने की आवश्यकता ना पड़े, लेकिन यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो हम लोगों को बेहतर सेवा देने का पूरा प्रयास करेंगे.
रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा
4+