रामगढ़ (RAMGARH) : बड़कागांव विधायक सह नव आरसीएमयु(इंटक) सीसीएल रिजनल कमेटी की उपाध्यक्ष अंबा प्रसाद, सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के जीएम सुधांशु कुमार पांडे से सोमवार संध्या में एक परिचयात्मक एजेंडा बैठक संपन्न हुई. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने इंटक रिजनल उपाध्यक्ष अंबा प्रसाद का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. अरगड्डा जीएम के साथ बैठक में इंटक रिजनल उपाध्यक्ष अंबा प्रसाद ने सीसीएल सिरका सीटीओ के विलंब होने का कारण, बिजली, सड़क, पानी, गिददी ए, सिरका चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव, डिस्पेंसरी लैब, मजदूरों को मिलने वाली सुविधा, कंपनी खदानों के विस्तार, अरगड्डा कमेटी हांल जर्जरता, रैयतो संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा की.
अरगड्डा क्षेत्र में कंपनी विस्तार पर भी चर्चा
इधर जीएम सुधांशु कुमार पांडे ने प्रबंधन की ओर से हो रहे अरगड्डा क्षेत्र में कंपनी विस्तार, सीटीओ में अब तक किए गए आगे की कार्रवाई, मजदूरों को मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से बताया. वार्ता में अरगड्डा एसओपी गिरीश चंद्र, एरिया सचिव सीपी संतन, क्षेत्र अध्यक्ष मनोकामना सिंह, शशि सिंह, संतोष सिंह, सरफराज अहमद समेत क्षेत्र के विभिन्न कोलियरीयो के शाखा अध्यक्ष सचिव कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+