देवघर (DEOGHAR) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. देश और संविधान को बचाने के लिए निकाला गया यह यात्रा देश में नफरत के माहौल को खत्म करना, बेरोजगारी को दूर करना, महंगाई कम करने के उद्देश्य से है. यात्रा के दौरान सभी आम लोगों से इसका समर्थन करने का आग्रह भी किया जा रहा है. यह यात्रा कांग्रेस द्वारा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. राहुल गांधी के संदेश को धरातल पर उतारने के लिए देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिला प्रभारी श्वेता सिंह, प्रदेश स्तर के कई विधानसभा के प्रभारी, देवघर जिला अध्यक्ष,20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
जोर शोर से अभियान
मौके पर बोलते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि राहुल गांधी के संदेशों को धरातल पर उतारना हम लोगों का फर्ज है. इसी उद्देश्य से पूरे राज्य भर में कांग्रेस पार्टी जोर शोर से अपना अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूती के साथ साथ देश में व्याप्त पूंजीवादी ताकत,कम्युनल ताकत को खत्म करना है और राहुल गांधी को पीएम बनाना है. इसी टास्क पर पूरे राज्य में काम किया जा रहा है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि आने वाले समय में इसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+