पलामू (PALAMU) : पूरा मेदिनीनगर शहर कान्हा के रंग में रंग गया है. कान्हा के रूप की लोग रह-रह कर चर्चा कर रहे हैं. भक्ति का उल्लास ऐसा कि हर कोई इसमें भागीदारी करना चाह रहा है. पूरा मेदिनीनगर शहर सहित विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. उल्लास चरम पर है. लोगों ने पूरी धर्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाने की तैयारी कर ली है. मंदिरों से लेकर घरों तक बाल गोपाल के स्वागत की तैयारी है. मंदिरों को सजाया गया है. हर तरफ उत्साह का माहौल है. स्कूलों में भी जन्माष्टमी को लेकर विशेष आयोजन हो रहे हैं. रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर बच्चों को बाल गोपाल का स्वरूप दिया जा रहा है. जिससे माहौल पूरा भक्तिमय हो गया है. राधा-कृष्ण के मंदिर में विशेष झूले लगाये गये हैं, जहां दर्शन के लिए भक्त उमड़ेंगे. शाम से ही पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी, जो देर रात तक चलेगी.
बाल गोपाल का शृंगार
इधर घरों में भी बाल गोपाल को लेकर पकवान बनेंगे, जहां लड्डू गोपाल का अभिनंदन किया जायेगा. विशेष तैयारियों में शहर के विभिन्न इलाकों में भजन संध्या के साथ दही-हांडी प्रतियोगिता होगी. भगवान श्रीकृष्ण की लीला से भक्तों का परिचय कराया जायेगा. बाजार में लड्डू गोपाल के मोहक रूप से लेकर उनको सजाने-संवरने के लिए आकर्षक सामग्रियों की बिक्री की जा रही है.
रिपोर्ट. अमित कुमार
4+