देवघर (DEOGHAR): लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को कई तरह की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाती है. इसी कड़ी में देवघर उपायुक्त विशाल सागर के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा शिकायत एवं समस्या के निदान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. बता दें कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. इसी को ध्यान में रखते हुए किसी भी समस्या या शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन ने दो टोल फ्री नंबर 06432-275733 और 18003450733 को जारी किया है.इससे मतदाता निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या एवं शिकायत का निदान पा सकते हैं.इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज करवा सकते हैं.जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया नंबर 24 घंटे सातों दिन चालू रहेगी.किसी भी वक़्त आप इससे संपर्क कर सकते हैं.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+