लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ लगातार जमा हो रही है. नववर्ष 2023 के स्वागत में लोहरदगा जिला पूरी तरह से इन पर्यटन स्थल पर उमड़ा हुआ है. लोग अपने परिवार के साथ इन पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर खुशियां मना रहे हैं. साथ ही ईश्वर से यह कामना कर रहे हैं कि वर्ष 2023 इनके और इनके परिवार वालों के साथ खुशियों के साथ गुजरे. बीते वर्षों जो कोरोना की स्थितियां रही, वह नववर्ष में इनके परिवार से पूरी तरह से दूर रहे और इनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित रहे. कई परिवार के लोग पूजा-अर्चना के साथ नववर्ष की तैयारी में जुटे हैं. लोहरदगा के पर्यटन स्थलों में नववर्ष को लेकर एक उत्साह है. बच्चे जहां नववर्ष का स्वागत खेलकूद और मनोरंजन के साथ कर रहे हैं. वहीं परिवार के सदस्य बच्चों की खुशियों में शामिल होकर अपनी खुशियां सम्मिलित कर रहे हैं.
उपायुक्त ने जिले वासियों को दी शुभकामनाएं
डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने नववर्ष के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए परिवार के साथ संयमित तरीके से नववर्ष का स्वागत करने की अपील जिलेवासियों से की है. वर्ष 2023 आने में अब कुछ ही पल बचा हुआ है. ऐसे में अब हमें अपने आने वाले समय और वर्ष को बेहतर तरीके से यादगार बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए, ना कि जोश और उमंग में हम अपनी मर्यादा को भूल जाएं और नया वर्ष कुछ ऐसा कर जाए, जिसे हम जीवन भर न भूल पाएं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+