धनबाद(DHANBAD) : लंबे संघर्ष के बाद धनबाद को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय मिला है. यूनिवर्सिटी मिलने से धनबाद के बच्चे भी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि इसका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा. साल 2023 में सुविधाओं के लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी तैयारी कर रहा है और इसके लिए खाका का लगभग खींच लिया गया है. इनको यदि क्रियान्वित कर दिया जाए तो धनबाद, बोकारो के बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि नए साल में पूरा विश्वविद्यालय भेलाटांड़ स्थित नए कैंपस में शिफ्ट हो जाएगा.
शिफ्टिंग में राशि अड़चन बन रही है, लेकिन हो जाएगी दूर
शिफ्टिंग में राशि अड़चन बन रही है लेकिन वह भी जल्द ही दूर होने वाली है. इतना ही नहीं, पीजी के सिलेबस में जो गड़बड़ियां रह गई है, उन्हें भी खत्म किया जाएगा. यूजीसी के दिशा- निर्देश के अनुसार सिलेबस अध्ययन किए जाएंगे. पढ़ाई के लिए पूरा नया केंपस वाईफाई, इंटरनेट सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बच्चों को दूसरी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए भेजने की भी योजना है. नौकरी के लिए एक प्लेसमेंट सेल बनेगा. प्लेसमेंट के लिए कंपनियों से संपर्क में विश्वविद्यालय रहेगा. इतना ही नहीं, कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने का प्लान है.
कैंपस में ही खुलेगा सेल, बच्चो को मिलेगी मदद
कैंपस में ही एक सेल खोलने की योजना है, जहां विद्यार्थी आधार, जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. खेल को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए कोच बहाल जाएंगे, उसके बाद क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी के लिए विद्यालय प्रबंधन सहयोग करेगा. सबसे जरूरी अध्यापकों की बहाली भी होगी. कुछ गेस्ट फैकेल्टी भी रखे जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि जनवरी महीने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं कोशिश यह भी होगी कि धनबाद, बोकारो के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिले. अभी विश्वविद्यालय लुबी सर्कुलर रोड के एक भवन में चल रहा है लेकिन इसके लिए भेलाटांड़ में आलीशान और आकर्षक भवन बनकर तैयार है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने भवन के कुछ भाग को हैंडोवर भी ले लिया है लेकिन पूरी तरह से शिफ्टिंग के लिए सरकार से राशि की मांग की गई है. राशि आते ही विश्वविद्यालय नए भवन में पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएगा.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+